केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सीवान के दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है। नामांकन से पहले हिना का अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पहले गजराज की पूजा-अर्चना की और उन्हें केला व लड्डू का भोग लगाया। इसके बाद अपने 25 से 30 समर्थकों के साथ सीवान समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। हिना शाहब के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में
नामांकन करना प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वही चुनावी सरगर्मी फिर तेज हो गई है। बताते चलें कि राजद के शिर्ष नेतृत्व ने हिना शाहब को राजद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का प्रयास करते रहा और औरों इसके लिए मान मनवल का भी दौर चला। लेकिन हिना शाहब अंततः आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भर दी। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस बार माइ समिकरण ध्वस्त होगा या फिर हिना शाहब को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने से माइ समिकरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा।