डीके अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले के पकरी बरांवा थानाध्यक्ष द्वारा सुनियोजित तरीके से पत्रकार पर किए गए फर्जी मुकदमा को वापस लेने का मांग भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के मगध प्रमंडल के प्रभारी अजय कुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से किया है। उन्होंने कहा है कि थानाध्यक्ष द्वारा अपने कमजोरी पर पर्दा डालने के उद्देश्य से कुंठित व काले मानसिकता से ग्रसित होकर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। जो किसी भी मापदण्ड से उचित नहीं है।खबर सुप्रभात समाचार सेवा के संपादक मंडल ने भी थानाध्यक्ष के द्वारा पत्रकार पर किए गए फर्जी मुकदमा पर गंभीर चिंता ब्यक्त किया है तथा थानाध्यक्ष के कृत्य का उच्चस्तरीय जांच कराने, फर्जी मुकदमा बिना शर्त अविलंब वापस लेने, पत्रकारों के सुरक्षा प्रदान करने का मांग जिला प्रशासन व राज्य सरकार से किया है।