अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात
आज शुक्रवार को अम्बा थाना क्षेत्र के परता स्थित कल्पवृक्ष धाम पर शिव शिष्य परीवार के प्रनेता रहे श्री हरेन्द्रा नन्द के धर्मपत्नी दीदी निलम आनंद का 17 वहां पुण्य तिथि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिव शिष्य परीवार के कार्यां , उद्देश्यों तथा उपलब्धियों का बखान किया गया और झाल तथा हार्मुनियम के धुम पर किर्तन भजन का आयोजन किया गया।

मौके पर शिष्य परीवार के नागेश जी ,शारदा जी , रंजीत जी , दिलीप जी , इंद्रदेव जी , लाल बाबा , रविन्द्र जी सुनीता बहन , सोनी बहन ,रजमतीया एवं स्मतिया बहन आदि प्रमुख रुप से शामिल थे। आयोजकों ने बताया कि आज देशभर में दीदी निलम आनंद का 17वां पुण्य तिथि मनाया जा रहा है तथा शिव शिष्य परीवार को विस्तार करने का कार्य किया जा रहा है।