तजा खबर

ट्रैक्टर पलटने से चालक का मौके पर मौत, घटना चोंगवा मोड़ का

डीके अकेला का रिपोर्ट


कौआकोल- रोह मुख्य पथ पर चोंगवा मोड़ के समीप कल मंगलवार को ट्रैक्टर के पलटने से चालक जयराम यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक दुःखद मौत हो गई है। मृतक चालक उक्त ट्रैक्टर का मालिक भी था। इस घटना की सूचना के बाद मौक़े पर कौआ कोल थाना क्षेत्र के पुलिस पहुँचकर त्वरित कार्रवाई के लिए जुट गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि भालूआही निवासी सवर्गीय डमर यादव के 45 वर्षीय पुत्र जयराम यादव ने कौआकोल बाजार से अपने ट्रैक्टर लेकर अपना घर भालूआही जा रहा था। इसी क्रम में अचानक चोंगवा मोड़ के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई, जिससे नीचे दबकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के अनुसार मृतक के घर और गांव में भीषण कोहराम मच गया है। मृतक ही अपने घर के एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था। इनकी अल्पायु में ही आकस्मिक मौत से परिवार वालों पर भयंकर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के पत्नी के अलावे दो पुत्र एवं दो पुत्री सहित स्वजनों का फूट-फूट कर रोने से बुरा हाल उत्पन्न हो गया है। स्थिति काफी चिंतनीय है।
उक्त दर्दनाक घटना के बाद कौआ कोल पुलिस मौक़े से घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ।जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक गाड़ी को बनवाने के लिए गैरेज गए थे। गाड़ी बनवाकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुःखद हादसा हुआ। उक्त घटना के बाद गांव में अप्रत्याशित मातम छा गया है।