औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस 23 अप्रैल को समारोह पूर्वक आयोजित करने का लिया गया निर्णय
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सैनिकों के परिजन किये जायेंगे सम्मानित। उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की हुई संयुक्त बैठक में लिया गया ।बैठक अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की गत वर्षो की तरह ईश्वर भी वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस 23 अप्रैल को समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर “स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह की भूमिका “विषय पर संगोषी आयोजित किया जाएगा जिसमें वक्ता के रूप मेइतिहासकारों और साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा ।तत्पश्चात जिले के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । सम्मानित होने वाले पात्रों को चिन्हित करने हेतु एक उपसमिति बनाई गई है जिसमें साहित्य संवाद के संयोजक लालदेव प्रसाद ,शिक्षक उज्जवल रंजन और धर्मेंद्र कुमार सिंह का चयन किया गया है ।बैठक में डॉक्टर सुमन लता ,ज्योतिष विद शिव नारायण सिंह, शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, उज्जवल रंजन ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,लालदेव प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, विरेन्द्र प्रसाद,कवि कालिका प्रसाद सिंह, पूर्व पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।