तजा खबर

रामनवमी को ले जिला प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

रामनवमी शोभा यात्रा, आगामी लोकसभा के मद्देनजर आचार संहिता का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाएगा।

→ सभी झांकी संचालन समिति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त कर ही झांकी निकालेंगे।

→ झांकी/जुलूस में D.J पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

→ यदि किसी झांकी समिति द्वारा DJ बजाया जाता है, तो संबंधित DJ के साथ-साथ समिति पर भी कार्रवाई की जाएगी।

→ पर्व एवं त्योहार के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले Photo/Video/Reels किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ना ही पोस्ट करेंगे ना ही शेयर करेंगे

→ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।