डीके अकेला नवादा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सुगमता व शांति पूर्वक संचालन के दृष्टिकोण से अभी गोबिंदपुर और रजौली सटे थाना क्षेत्र के सीमाव्रती राज्य झारखंड की सीमा पर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का ठोस निर्माण किया गया है। इस चेकपोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम खासकर ( एसएसटी ) कोषांग का गठन किया गया है। इसमें 8-8 घण्टे का 3 पालीवार पदाधिकारी व इसमें शामिल पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके द्वारा पड़ोसी राज्य झारखंड दिशा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो की गहन तलाशी अभियान ली जा रही है।
ड्युटी पर तैनात पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाने की सीमावर्ती राज्य झारखंड बोर्डर के समीप अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए चेकपोस्ट पर प्रतिदिन 24 घण्टे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अपराधियों और असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चेकपोस्ट पर झारखंड से बिहार आने वाले शराब तस्करी, मोटा रकम तथा चुनावी प्रलोभनों के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले वस्त्र, जो धोती और साड़ी पर भी नजर रखी जा रही है। किसी के पास मोटा रकम पाये जाने पर उसकी गहरी जाँच पड़ताल की जाएगी।