अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के तत्वावधान में दिनांक 11 मई 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तिथियों का परिवर्तन किया गया है। इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने बताया कि माह अप्रैल से जुन के प्रथम सप्ताह तक लोक सभा आम चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए तिथियों में परिवर्तन किया गया है। सचिव द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 मई के स्थान पर 13 जुलाई 2024 को होगा। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी कार्यालय स्तर से की जा रही है और कोई भी वादकारी अपने सुलहनीय वादों का प्रिं-काॅन्सेलिंग कराने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है या अपने वाद से सम्बन्धित जानकारी कार्यालय को उपलब्ध करा सकते है।