नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट
हत्या, लूट व अपहरण समेत कई अन्य कांड के अपराधिक मामले में फ़रार दो अपराधियों पर जिले की पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिले के दो मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों को चिन्हित किया गया है।
दर्ज कांड में इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल रही है। मोस्ट वॉन्टेड फ़रार अपराधी सूची में जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावा निवासी श्रवण राव के बेटे अमर ज्योति है और दूसरा अपराधी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव निवासी प्रभु यादव के बेटे मुकेश यादव हैं। इन दोनों पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई ठिकाने पर छापेमारी की है। पुलिस दविश बनाने के लिए घर की कुर्की जब्ती तक की गई है। लेकिन पुलिस को मुकम्मल सफलता अब तक नहीं मिली है। अंततः पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड फ़रार अपराधी अमर ज्योति पर 50 हजार और मुकेश यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस की ओर से गिरफ्तारी में मदद तथा पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि लूट सहित अन्य मामलों में मोस्ट वॉन्टेड फ़रार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित की गई है।