खबर सुप्रभात समाचार प्रतिनिधि डीके अकेला का रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 का विगुल बज चुका है। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव के तिथि का घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के घोषणा के अनुसार पुरे देश में सात चरण में चुनाव संपन्न होगा। 19 अप्रैल से चुनाव प्रारंभ होगा और 1जून को समाप्त होगा। 4 जून को चुनाव परिणाम भी सामने आ जाएगा। नवादा संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल यानी प्रथम चरण में मतदान संपन्न हो जाएगा। चुनाव के तिथि का घोषणा होते ही नवादा जिला प्रशासन सख्त हो गई है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने में जुट गई है। लेकिन चुनाव के घोषणा हुए तीन दिन बीत गए लेकिन अभी तक नवादा संसदीय क्षेत्र से कोई भी गठबंधन अथवा गठबंधन के घटक दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा नहीं कर सका है। सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए दर्जनों उम्मीदवार अपने अपने गठबंधन और अपने पार्टी से चुनाव लडने हेतु टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। टिकट पाने के लिए तथा अपने प्रतिद्वंद्वियों को साह मात देने के लिए पटना से दिल्ली तक चक्कर लगा रहे हैं। चुनाव के घोषणा हुए तीन दिन के बाद भी न तो एनडीए और नहीं इंडिया गठबंधन नवादा संसदीय क्षेत्र से अपना अधिकृत उम्मीदवार के नामों का एलान कर सका है। उम्मीदवारों के नामों का घोषणा तीन दिन बाद भी नहीं होने से टिकट के दावेदार लोगों का जहां हाथ पांव फूलने लगा है वहीं नवादा संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण चौपालों से लेकर शहर और हाट बाजार के चौक चौराहों तथा चाय पान के दुकानों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों का चर्चा सुनने को मिल रहा है औरि अफवाहों का बाजार गर्म है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीए से लोजपा ( पारस गुट) से बर्तमान सांसद चंदन सिंह, लोजपा (आर) से जहानाबाद के पूर्व सांसद डाक्टर अरुण कुमार, भोजपुरी फिल्म स्टार गुंजन सिंह, डाक्टर अनुज सिंह, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, वारसलीगंज विधायक अरुणा देबी, राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं वहीं इंडिया गठबंधन से राजद के नवादा विधायक विभा देवी, राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव, तथा श्रवण कुशवाहा के अलावे हिसुआ विधायक नीतू सिंह व विकास सिंह के नामों का चर्चा है। लेकिन किस दल अथवा गठबंधन के कौन उम्मीदवार होंगे यह तो तभी साफ होगा जब सभी गठबंधन और दलों द्वारा आधिकारिक घोषणा कर दिया जाएगा। लेकिन एक दुसरे को मात शाह देने के होड़ में अभी तक किसी दल अथवा गठबंधन द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा नहीं होने से फिल वक्त संसय बरकरार है तथा अफवाहों का बाजार गर्म है।