औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस बाबत सोमवार को औरंगाबाद समाज कल्याण. विभाग की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की ओर से अपने-अपने परियोजना क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता
जागरूकता थीम पर मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, शपथ-ग्रहण, स्लोगन, डोर-टू-डोर , संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा जीविका दीदियों की ओर से भी ग्रामीण इलाके में मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।