नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चौपाल से लेकर शहर के चौक चौराहों तथा चाय पान के दुकानों पर चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। राजनैतिक गलियारों में भी हलचल देखने को मिल रहा है। मतदाताओं के बीच जहां भिन्न भिन्न दलों से संभावित उम्मीदवारों का चर्चा और हार जीत के जहां चर्चा सुनने को मिल रहा है वहीं राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपने आला कमान के
समक्ष टिकट पाने के लिए दस्तक दे रहे हैं और आलाकमान का आशीर्वाद लेने के होड़ में शामिल हैं। सूत्रों से जानकारी के अनुसार नवादा के लोकप्रिय राजद नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के चहेते विनोद यादव ने पिछले दिनों लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किये। सूत्र बताते हैं कि विनोद यादव राजद सुप्रीमो का आशीर्वाद प्राप्त कर विष्णु पद मंदिर तथा मंगला गौरी के दरबार में भी अपने परिजनों के साथ माथा टेके तथा आशिर्वाद लिए। आशिर्वाद लेने के बाद रजौली विधायक प्रकाशवीर की अध्यक्षता में मैराथन बैठक कर विनोद यादव के पक्ष में रणनीति भी तैयार की गई। बैठक के बाद जहां राजद कार्यकर्ताओं द्वारा एक तरफ जहां जनसंपर्क तेज कर दिया गया है वहीं जिले के राजनैतिक गलियारों में हलचल भी तेज हो गई है तथा राजनैतिक तापमान परवान चढ़ गया है।