तजा खबर

अवैध बालू व शराब कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार के रिपोर्ट

10 मार्च को औरंगाबाद पुलिस के द्वारा अवैध खनन / ओवरलोडिंग के विरूद्ध छापेमारी के क्रम में गोह थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 02 ट्रैक्टर को जप्त किया गया। साथ ही 01 चालक को गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में विधि-सम्मत

कार्रवाई की जा रही है। औरंगाबाद पुलिस के द्वारा अवैध खनन / परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है, नवीनगर थाना कांड संख्या-15/24, दिनांक-15.01.24,धारा-147/149/341/323/307/302/379/504/506 भा. द.वि. के अप्राथमिकी अभियुक्त ओमप्रकाश चौहान पिता स्वर्गीय लक्ष्मण चौहान ग्राम

महुआरी थाना नवीनगर को को गिरफ्तार किया गया, 9 मार्च की रात्रि में जिला आसूचना इकाई एवं कुटुम्बा थाना द्वारा संयुक्त रूप से विशेष छापामारी कर थाना क्षेत्र से 5 मोटरसाइकिल पर लदे कुल-189 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 1.राहुल कुमार पिता उदय राम ग्राम इब्रहिमपुर, 2.पवन कुमार पिता प्रदीप सिंह ग्राम क्रमडीह 3. बादल कुमार पिता भूषण सिंह तीनों अनुकुप्पा थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद

को गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। तथा 10 मार्च को जिला के अम्बा थाना क्षेत्र से 02 मोटरसाइकिल पर लदे कुल-86 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 54.84 लीटर देशी टनाका शराब के साथ 1.रौशन कुमार पिता अशोक पासवान ग्राम पवई 2.गौतम

कुमार पिता सुभाष यादव ग्राम भलुआरा दोनो थाना मुफ्फसिल को गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई हैं।