अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
मृतक के परिवार से मिला राजद का प्रतिनिधि मंडल – डॉ सुरेश पासवान
बिहार सरकार के पुर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा सुरेश पासवान के नेतृत्व में राजद का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पंचायत समिति प्रतिनिधि नित्यानंद पासवान, पूर्व मुखिया अवधेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष नवीनगर उमेश चंद्रवंशी, उदय कुमार एवं मिथलेश कुमार के साथ मृतकों के परिवार से मुलाकात कीया।
गत दिनों अंबा थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल मुख्य नहर के जिलेबीया पुल के डिवाइडर में एक बाइक के टक्कर होने से तीन युवकों के दर्दनाक मौत हो गई, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट गया है।कल तीनों मृतकों के घर यथा देव थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के नीतीश कुमार पासवान , टंडवा थाना क्षेत्र के बेंगाही गांव के राजा पासवान एवं बडेम थाना क्षेत्र के ससना गांव के सुधीर पासवान के शोक संतप्त परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त किया एवं धैर्य से इस संकट का मुकाबला करने के लिए ढाढस बंधाया। चूंकि तीनों युवक 20 से 23 वर्ष के बीच के थे।असमय अपने अपने परिवार के चिराग बुझ जाने से परिवार के साथ साथ पुरे गांव में माहौल गमगीन था। ऐसे दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात सरकार से मिलने वाली अनुग्रह अनुदान यथाशीघ्र दिलाने हेतु जिला प्रशासन से बात कीया। साथ ही उक्त खतरनाक जिलेबीया पुल जिस पर दर्जनों लोगों की असमय मौत हो गई है उसे डिजाइन चेंज कर नये सिरे पुल निर्माण कराया ताकि भविष्य में इस तरह किसी की भी जान जाने की नौबत ना आ सके।