संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
गोह थानाक्षेत्र के घेजना गांव की एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई।सूचना मिलते ही पुलीस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।मृतक की पहचान घेजना गांव निवासी स्व दीपन पासवान के 40 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध पासवान के रूप में की गई है। मृतक के चचेरे भाई चितरंजन कुमार ने बताया कि अनिरुद्ध अपना ससुराल धनाव गांव में गया था जहां से एक तिलक समारोह में सामिल होने बुधवार की शाम हाथीखाप गांव में गए थे,तिलक समारोह में शिरकत करने के बाद ऑटो में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग के साथ रात्रि एक बजे अपना घर लौट जैसे ही जिनोरिया एवम पसवा के बीच पहुचे की बिपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने में रगड़ते हुए भाग गया जिससे ऑटो का रड अनिरुद्ध के सिर में घुस गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।हलाकि अन्य लोगो बाल बाल बच गए। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि ऑटो पर सवार लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।