नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट
नवादा नगर स्थित हरिश्चंद्र स्टेडियम के उत्तर , गोवर्द्धन मंदिर के सामने आधुनिक साज-सज्जा के साथ चिल्ड्रेन पार्क एवं तालाब निर्माण हेतु नवादा विधायक विभा देवी का प्रयास फलीभूत होने लगा है । इस संदर्भ में शुक्रवार को नवादा डीएफओ एवं जिला विकास आयुक्त ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया । स्थल का सर्वे रिपोर्ट के अनुसार यहां कुल 4.54 एकड़ जमीन उपलब्ध है किन्तु कुछ हिस्सा तालाब में रहने के कारण कहीं-कहीं 15 फीट तक गड्ढा है जिसे भरने की विभागीय इजाजत मिलना
शेष है । दूसरी ओर इस जमीन पर मतस्य विभाग का कार्यालय भी है जो अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दे रहा है । डीएफओ ने बताया कि अगर मतस्य विभाग प्रमाणपत्र निर्गत कर देता है तो दो महीने में ही पार्क बनकर तैयार हो सकता है । मतस्य विभाग के अधिकारियोँ ने विभागीय आदेश का हवाला देकर अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया है । हालांकि विधायक विभा देवी तमाम अड़चनों को दूर करने की कोशिश कर रहीं हैं ताकि शीघ्र- अतिशीघ्र यहाँ सुंदर पार्क और तालाब निर्माण कराया जा सके । आपस में बात करते है डीडीसी एवं डीएफओ ने कहा कि अगर बिना किसी ओल-झोल के जमीन उपलब्ध होता तो निर्माण कार्य शुरू हो गया होता । उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि विभागीय पत्राचार एवं विधायक की कोशिशो के बाद सारी बाधायें दूर होगी और निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा । मौके पर संबंधित अभियन्ता , अमीन आदि भी मौजूद थे जिन्होंने स्थल निरीक्षण में मदद की । इसके अलावे विधायक के निजी सचिव राकेश सिन्हा , प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी शंभु विश्वकर्मा भी मौके पर उपस्थित रहकर पार्क की उपादेयता से अवगत कराया ।