अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम नरेंद्र मोदी की औरंगाबाद में 2 मार्च को होनेवाली बड़ी सभा की पूर्व संध्या पर यहां आएं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का हवाला देना शोभा नही देता है। कहा कि जिस वक्त केंद्र में यूपीए-1 और 2 की सरकार थी, उस वक्त आरजेडी सरकार में थी। उस वक्त आरजेडी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा दे सकती
थी लेकिन राजद ने इसकी अनदेखी की। दरअसल आरजेडी को विशेष राज्य के दर्जे से कोई मतलब नही है। उन्हे मतलब इसके नाम पर राजनीति चमकाने से है। उन्होंने कहा कि 2014 में नीति आयोग बनने से पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना संभव था लेकिन सरकार में रहते हुए भी आरजेडी ने ऐसा करना मुनासिब नही समझा। नीति आयोग बन जाने के बाद अब तकनीकी तौर पर बिहार ही क्या किसी और राज्य को भी विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना संभव नही रह गया है। इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने एक्सप्रेसवे, हाईवे, भारतमाला प्रोजेक्ट, गैस पाईपलाइन, खाद कारखाना और अन्य योजनाओं के रूप में बिहार को विशेष रूप से बड़ा पैकेज दिया है। आगे भी बिहार को और कई बड़ी योजनाओं की सौगात बड़े पैकेज के रूप में दी जाएगी। कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के अगले साल 2015 में ही मोदी सरकार ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ का बड़ा पैकेज दिया था। इसके तहत विभिन्न योजनाओं पर काम भी हुआ। अभी भी बिहार को विकास के लिए 42 प्रतिशत केंद्रांश के रूप में मिल रहा है। यह सब किसी बड़े पैकेज से कम नही है। कहा कि औरंगाबाद में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम है लेकिन जनता के दबाव में यह कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया और सभा में जनता स्वेच्छा से तथा अपने संसाधनों से भारी भागीदारी करने जा रही है। उन्होने आरजेडी द्वारा पटना में आयोजित की जानेवाली जन विश्वास महारैली पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी रैली में भाड़े पर लादकर ले जाने वालों की भीड़ जुटेगी जबकि औरंगाबाद में मोदी की सभा में लाखों लोग स्वतः स्फूर्त जुटने वाले है। यही हमारे और उनके बीच का फर्क है। उन्होने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को अटूट संबंध करार देते हुए कहा कि हम जनता के बीच रहते है। हम जनता का हिस्सा है जबकि वें जनता से दूर है। आरजेडी को ही नही बल्कि राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष को भी किसी वर्ग पर भरोसा नही रह गया है। कांग्रेस के युवराज को भी जनता पर भरोसा नही रह गया है। उनका देश की जनता पर विश्वास उठ गया है क्योकि जनता ने उन्हे नकार दिया है। कहा कि एनडीए का चुनाव अभियान तो 6 माह पहले से चल रहा है। पहले यह 60 किमी. के रफ्तार से चल रहा था पर अब मोदी की औरंगाबाद की सभा से यह रफ्तार 180 किमी. की हो जाएगी। प्रेसवार्ता में सांसद सुशील सिंह, एमएलसी दिलीप सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू गुप्ता, बीजेपी नेता राजेश शर्मा, जेडीयू नेता विश्वनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।