नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट
सदर प्रखण्ड नवादा अंतर्गत सोनसिहारी पंचायत के महादलित बस्ती रामगढ बलोखर में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है । नलजल योजना भी यहाँ पूरी तरह विफल साबित हो रहा है जबकि पुरे गाँव में मात्र एक चापाकल चालू स्थिति में है । सरकारी विद्यालय का चापाकल भी वर्षों से खराब पड़ा है जिसके कारण बच्चों को मध्यान्ह भोजन देना मुश्किल हो रहा है । विभागीय पत्राचार के बावजूद अभी तक विद्यालय में पेय जल की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है । रामगढ़ के ग्रामीण ब्रह्मदेव मांझी और बिलास सिंह बताते हैं कि महादलितों की इस बस्ती में आज भी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है । यहॉं तीन तीन आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए थे किन्तु चालू अवस्था में मात्र एक केंद्र बताया जाता है । हालांकि यहां भी आंगनबाड़ी सेविका या सहायिका नहीं आती है । ओरैना में ही रहकर कागज पर केंद्र चलाया जा रहा है और बच्चों के पोषाहार की लूट की जा रही है । उन्होंने संबंधित अधिकारीयों से मांग की है कि आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया जाय । यहां कम से कम तीन पहाड़ी चापाकल लगाया जाय ताकी गर्मियों में लोगों को कोई अशुविधा नहीं हो । हालांकि नवादा विधायक विभा देवी ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया है और शीघ्र ही पेयजल समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है ।