नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट
केंद्र व राज्य सरकार की जनहित से जुडी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने के लिए नवादा विधायक विभा देवी ने कई टीम को क्षेत्र में लगा रखा है । पिछले छह महीने के अंदर सैकड़ों मजदूरों को लेबर कार्ड निर्धारित मानदंडों के अनुसार बनाया गया जिसमे गरीब मजदूरों के बदले आवश्यक शुल्क भी विभा देवी ने श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से भुगतान किया । इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत
सूचीबद्ध लाभुकों को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का सिलसिला अभी भी जारी है । विभा देवी द्वारा गठित टीम के सदस्य शम्भू विश्वकर्मा ने बताया कि नवादा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया जा रहा है जिसमें सूचीबद्ध लाभुकों का मुफ़्त में के.वाई.सी. किया जा रहा है । इसके अलावे जरूरतमंदों को हैण्ड टू हैण्ड कार्ड निर्गत भी किया जा रहा है । उन्होंने बताया की अब तक भदोखरा , भगवानपुर , ओरैना , बुधौल , भदौनी पंचायत के दर्जनों गाँव में कैंप लगाकर पांच हजार से भी अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर निर्गत किया गया है । यह अभियान अभी भी चलाया जा रहा है । विदित हो कि नवादा व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित राजद कार्यालय में सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक वृद्धा पेंशन , राशनकार्ड , विकलांगता पेंशन , मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल आदि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मुफ़्त ऑनलाइन करने की सुविधा मौजूद है।