नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट
21 फरवरी 2024 को सीपीएम के पूर्व जिला सचिव, के एल एस कॉलेज प्राचार्य और चर्चित विद्वज्जन सह सजग प्रहरी स्व रामदेव प्रसाद की पुण्य तिथि उनके गांव नवादा प्रखंड के गुरमा गांव में काफी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर एक महती शोक सभा का आयोजन की गई। विभिन्न दलों के दर्जनों कार्यकर्ता और सैकडों ग्रामीण जोश खरोश के साथ कार्यक्रम केअंत तक मुस्तैदी से डटे रहे। प्रो रामदेव प्रसाद के पुण्य तिथि आयोजित उक्त शोक सभा का उद्घाटन नवादा लोकसभा चुनाव के सशक्त और मजबूत उम्मीदवार के दावेदार लोकप्रिय समाज सेवक भाई बिनोद ने किया। साथ ही अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव प्रो डाॅ नरेश चन्द्र शर्मा ने की। अपने अधक्षीय वक्तव्य में प्रो नरेश चन्द्र शर्मा ने बिस्तार से रामदेव प्रसाद के जीवन का चरित्र चित्रण किया।व्यवस्था परिवर्तन मेें उनके अहमृ व अद्वितीय योगदान पर सटीक प्रकाश डाला। उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता नवादा लोक सभा चुनाव के भावी उम्मीदवार भाई बिनोद ने कहा कि प्रो रामदेव प्रसाद के सद्कर्म का गुणगान करना मानो सूरज को दिआ दिखाने के समान है। माकपा के वरिष्ठ नेता ,प्रदेश काउंसिलर सह नाथनगर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ उमेश प्रसाद ने रामदेव प्रसाद ने जीवन झांकी का अद्भुत ज़मीनी अवलोकन करवाया।देश की मौजूदा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व आर्थिक स्थिति का बिस्तार पूर्वक चरित्र चित्रण किया। राजद के उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि रामदेव प्रसाद सिर्फ शिक्षा विद्व ही नहीं, बल्कि एक सूझबूझ वाले सच्चे और परिपक्व कर्मठ सुयोग्य क्रान्तिकारी थे।।राजद के जिला महासचिव शशिभूषण शर्मा ने कहा उनके पुण्य तिथि असली मकसद और उद्देश्य है उनके बताए गए रास्ते दिल की गहराई से अनुशरण करना। उनके अधूरे सपनों को संकल्पित होकर शत-प्रतिशत पुरा करना। शंभू विश्वकर्मा ने तो अपने गुरूदेव के बहुत महत्वपूर्ण संस्मरण को याद दिलाई। व्यवस्था परिवर्तन की लङाई मेें उनके अमूल्य कृतिमाण का जिक्र करते हुए आम अवाम के भावी जिम्मेदारी और कार्यभार पर बेहतर सलाह सुझाव प्रस्तुत किया।इसके अलावे कई समाज सेवकों ने शोक सभा को संबोधित किया।