नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट
किसान मोर्चा और मजदूर संघ के समर्थन में भारत बन्द मेें उतरे गैर भाजपा संगठनों का नवादा मेें बन्द का असर बिल्कुल बेअसर रहा।औपचारिक खानापूर्ति मेें जरूर सफल रहा। नवादा मेें मूलतः गाडियों के बस स्टैंड बुधौल, 3 नंबर मिर्जापुर, सरकारी भगत सिंह चौक, सद्भावना चौक और पार नवादा बस स्टैंड में सभी रूट के गाङी बेरोकटोक धडल्ले से चलता रहा। साथ-साथ सभी रेल गाड़ियां – ट्रेन चलती रही।एक भी रोड कहीं जाम नहीं मिला।
लेकिन यह कङवा सच है कि औपचारिक की खानापूर्ति और ऊपरी धारणा के लिहाज से नवादा नगर में प्रदर्शन और आमसभा का आयोजन हुआ। किसान मोर्चा और मजदूर संघ के भारत बन्द आन्दोलन का मौखिक समर्थन करने मेें पूर्णतः सफल रह। गैर भाजपा संगठनों द्वारा आयोजित भारत बन्द के दौरान प्रदर्शन और जनसभा के जरिए केन्द्र और राज्य सरकार की कॉर्पोरेट धरानो के पक्षधर व पोषक तथा जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गगन भेदी नारे और वक्तव्यों का बौछार लगा दिया। उक्त भारत बन्द में माकपा के नरेश चन्द्र शर्मा ,सीपीआई के अर्जुन सिंह ,सीपीआई एम एल के भोला राम तूफानी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।