तजा खबर

शोक सभा आयोजित कर राजद ने दिया दिवंगत पूर्व प्रमुख को श्रद्धांजलि

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


अम्बा (औरंगाबाद) अम्बा स्थित नबीनगर रोड़ में राजद के कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय में शोक सभा का आयोजन राजद के प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। शोक सभा में दिवंगत कुटुम्बा के पूर्व प्रमुख कृष्णा पासवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजद के सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने कहा कि पूर्व प्रखंड प्रमुख दिवंगत कृष्णा पासवान राष्ट्रीय जनता दल के एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और उन्होंने जिवन प्रयत्न जनहित में संघर्षरत रहे तथा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए तत्पर रहे। वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से समाज एवं पार्टी को अपूर्णीय छती हुईं है जिसे नियर भविष्य में पुरा नही किया जा सकता है।