पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की कवायत तेज कर दी है। उन्होंने अपनी सभी सरकारी कार्यक्रमों को टाल दिया है। बताया जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के भी कुछ विधायक एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इस बीच नीतीश ने बक्सर पहुंचकर मंदिर में पूजा – पाठ की है।