पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सात साल से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों का सब्र टूट गया है। हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि साल 2014 में नीतीश ने कहा था कि ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य मित्र बनाया जाएगा। 2016 में परीक्षा पास करने के बाद वह आज तक नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं।