अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज अशोक राज के इजलास में दोपहर 04 बजे एक शोकसभा आयोजित किया गया,
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अधिवक्ता संघ औरंगाबाद के अधिवक्ता पंचम कुमार सिन्हा के निधन पर एक शोकसभा आयोजित किया गया जिसमें दिवंगत अधिवक्ता पंचम कुमार सिन्हा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया और दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, पंचम कुमार सिन्हा 2005 से विधि व्यवसाय करते थे पिपरा बगाही कुटुम्बा के निवासी थे, इस शोकसभा में जिला जज अशोक राज, परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश सत्य भूषण आर्या, एडीजे पंकज मिश्रा, एडीजे सुनील कुमार सिंह, एडीजे रत्नेश्वर सिंह, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश मिश्रा, शोभित सौरभ सौरभ , जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष संजय सिंह सहित दोनों अधिवक्ता संघों के अधिवक्तागण उपस्थित थे।