तजा खबर

पटना के गोला रोड में अल्ट्रा मॉडर्न व सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑनलाईन एग्जाम सेंटर आरंभ

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पटना शहर के गोला रोड स्थित की-प्वाइंट में गुरुवार से ‘स्वीटी ऑनलाईन एग्जाम सेंटर’ आरंभ हो गया हैं। इस सेंटर में सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यह सेंटर अल्ट्रा मॉडर्न

और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। सेंटर का शुभारंभ स्मार्ट सॉल्यूशन ऑनलाइन एग्जाम सेंटर के फाउंडर संकल्प कुमार ने विद्वान आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बीच की। इस मौके पर एयर फोर्स के

कमांडिंग ऑफिसर रवि सिंह, एम्स, पटना के चिकित्सक डाॅ. नीतीश कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनोज सिंह, आइजीआईएमएस, पटना की चिकित्सक डाॅ. पूजा सिंह, शहर के गणमान्य नागरिक तथा राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें। संस्था के डायरेक्टर रोहित कुमार ने

बताया कि प्रदेश की राजधानी पटना में संस्था का यह दूसरा ऑनलाईन एग्जाम सेंटर है। निकट भविष्य में शहर के अलावा राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी ऑनलाईन एग्जाम सेंटर्स खोले जाएंगे।