नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
16 जनवरी को किसान, छात्र , नौजवान और मजदूर वर्ग के मुक्तिआंदोलन के मजबूत स्तंभ कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद के तीसरी पुण्यतिथि पर आज उनके पैतृक गाँव फरहा स्थित स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद को लाल सलाम के नारे बुलन्द किये गए । भाकपा माले समेत विरादरना संगठनों के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की । माले के प्रखण्ड प्रभारी श्रीकांत चौहान ने बालेश्वर प्रसाद के अवदानों को मेहनतकशों के लिए आदर्श बताया । पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने शहीद गीत गाकर लाल सलाम पेश किया और उनके व्यक्तित्व का विस्तार से परिचय करवाया । प्रलेस और इप्टा की ओर से शम्भू विश्वकर्मा ने बालेश्वर प्रसाद को वंचित वर्ग एवं सर्वहारा वर्ग का तारणहार बताते हुए उनके संघर्ष गाथा को शेयर किया । नवादा नगर परिषद सदस्य आदित्य कुमार एवं रविरंजन कुमार ने कहा कि छात्रों नौजवानों और किसान मजदूरों के मुक्ति हेतु जनांदोलन खड़ा करने वाले बालेश्वर प्रसाद को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जायगा । बालेश्वर प्रसाद की धर्मपत्नी सुनैना देवी समेत परिजन अनुज प्रसाद , धर्मेन्द्र प्रसाद , कैलाश प्रसाद , उपेन्द्र प्रसाद आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनों को साकार करने का भरोसा दिया । मौके पर सुधीर कुमार , ध्रुव कुमार जितेंद्र कुमार , सुनीता देवी , शोभा कुमारी , किरण कुमारी रंजन समेत सैकड़ो समाजसेवी मौजूद रहे ।