अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा के प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कुटुम्बा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर बैरांव हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हेतु CHO प्रतिनियुक्त करने एवं 24/7 में सुचारू करने का मांग किया है। प्रमुख ने पत्र में
लिखा है कि बैरांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित है। यहां BMICL द्वारा नया भवन भी बनकर तैयार है एवं भवन में सभी तरह का उपकरण एवं उपस्कर की सुबिधा भी उपलब्ध है। उन्होंने आगे लिखा है कि इस सेंटर के संचालन से 15 गांव के ग्रामीण लाभन्वित होंगे। पत्र का प्रतिलिपि सीएस एवं डीएम औरंगाबाद को भी प्रेषित किया गया है।