संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
किसान महापंचायत की तैयारी बैठक प्रखंडवार प्रारंभ । बड़ी संख्या में लोग किसान महापंचायत में होंगे शामिल ।
बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के बैनर तले रफीगंज प्रखंड के ओड़ियाचक गांव में किसानों की एक बैठक साथी धनेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन साथी उपेंद्र कुमार ने किया । आगामी 28 जनवरी को भरौंधा में आहूत किसान महापंचायत में ओड़ियाचक गांव के सैंकड़ों लोग शामिल होंगे । यह आश्वासन किसानों से मोर्चा को मिला है । साथ ही प्रचार -प्रसार एवं चंदा करने में भी ग्रामीण साथ निभाएंगे ।
बैठक में मोर्चा के सचिव बालेश्वर प्रसाद यादव , सम्मानित अध्यक्ष जयनंदन शर्मा , उपाध्यक्ष साथी जितेन्द्र यादव पूर्व मुखिया , रफीगंज प्रखंड कमिटी के कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद पूर्व मुखिया , उपसचिव साथी अशोक यादव , सक्रिय सदस्य सुखीन्द्र कुमार ,राम प्रवेश सिंह , मुन्ना प्रसाद , हीरा लाल सिंह , उत्तम कुमार , गिरिजेश यादव , शिबू यादव , वासुदेव यादव , उमेश यादव , प्रभू यादव , रामानंद कुमार ,भोला यादव , माधव यादव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।