पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के विरुद्ध राज्य मानवाधिकार आयोग में शिक़ायत अम्बा थाना क्षेत्र के परता निवासी व यूट्यूब (पत्रकार) आलोक कुमार ने दर्ज कराया है। आलोक कुमार ने अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के संरक्षण में जानलेवा हमला 14 जनवरी 2023 को पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान, मुखिया पुत्र नवनीत कुमार राय उर्फ नवनीत कुमार पासवान अपने गुर्गों के साथ मिलकर
किया था। हमले में आलोक कुमार एवं उनके पुत्र अम्बुज कुमार बुरी तरह से घायल हो गए थे। आलोक द्वारा मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराए गए शिकायत में उल्लेख है कि जानलेवा हमला अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के संरक्षण एवं सांठगांठ से ही हुआ था। जानलेवा हमला के बाद जब अम्बुज कुमार आवेदन देने अम्बा थाना पहुंचा तो थानाध्यक्ष रमेश कुमार आवेदन लेने से इंकार कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद आवेदन लेकर प्राथमिकी तो दर्ज किया गया लेकिन सुसंगत एवं उचित धाराओं को नहीं लगाया गया। ताकि आरोपितों को मदद पहुंचाई जा सके और प्राथमिकी को कमजोर किया जा सके। आवेदन में उल्लेख है कि अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के मिली भगत से ही 15 नवम्बर 2023 को औरंगाबाद एससी-एसटी थाना में एक झुठा कहानी बना कर मुखिया द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। जो बेबुनियाद और आधारहीन है। आवेदन में उल्लेख है कि ख़बर सुप्रभात यूट्यूब चैनल व न्यूज पोर्टल पर मुखिया के द्वारा पंचायत के योजनाओं में हो रहे लूट और मनमानी तथा मुखिया के पुत्र वधू अनिता कुमारी के फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक का ग्रामीणों द्वारा शिक़ायत जिलाधिकारी एवं सरकार के अन्य प्राधिकार से किया गया था जिसकी खबर प्रकाशित हुआ था। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार के पदिये शक्ति का दुरपयोग एवं अनैतिक रूप से पैसा कमाने का भी ख़बर सुप्रभात में खबर प्रकाशित एवं प्रसारित हो रहा था। इसी वज़ह से थानाध्यक्ष रमेश कुमार मुखिया के साथ सांठगांठ बनाकर पहले तो एससी-एसटी एक्ट के तहत फर्जी एवं झुठा मुकदमा दर्ज कराया फिर जानलेवा हमला कराया।