संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में फाइव स्टार होटल बनाए जा रहे हैं। गया में दो बनकर तैयार हैं और पटना में 3 फाइव स्टार होटल बनाने का काम शुरू है। राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया की नई पेटर्न नीति में होटल और थीम पार्क आदि बनाने पर 25 करोड़ तक का अनुदान राज्य सरकार देगी। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस में फाइव स्टार होटल का निर्माण हो रहा है।