मदनपुर से सुनील कुमार सिंह का रिपोर्ट
4 जनवरी 2024 को राजकीय चिकित्सालय मदनपुर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे विश्व हिंदू परिषद् , मदनपुर समिति की ओर से भी रक्तदान किया गया। विश्व हिंदू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सिंह, जिला सहमंत्री नवीन पाठक तथा बजरंग दल के अशोक कुमार के द्वारा रक्तदान किया गया। जिला सहमंत्री नवीन पाठक ने बताया की विश्व हिंदू परिषद् नर सेवा को नारायण सेवा मानता है। इसी दृष्टि से विश्व संगठन का महत्वपूर्ण आयाम सेवा प्रकल्प समयानुसार सेवा में निष्ठा भाव से अग्रसर रहता है। प्रखंड के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद् वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने पर कार्य योजना बना रहा है । ताकि क्षेत्र में रक्त के अभाव में किसी व्यक्ति को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। बजरंग दल मदनपुर प्रखंड की ओर से अशोक कुमार ने रक्तदान किया।