तजा खबर

अपहरण नहीं प्रेम प्रसंग का मामला में लड़की व लड़का दिल्ली में है:उपहारा थानाध्यक्ष

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

शादी के नियत से एक नाबालिक लड़की की अपहरण का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित पिता ने थाना में तहरीर समर्पित कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई और अपह्रता को बरामद करने की गुहार लगाई है जिसमें पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। मामला उपरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां से बीते 28 दिसंबर को एक नाबालिक

लड़की का अपहरण कर लिया गया था। घटना को लेकर पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी नाबालिक लड़की 28 दिसंबर को किसी सामग्री की खरीदारी को लेकर स्थानीय बाजार मेहदीपुर गई थी। लेकिन घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन में पता चला की कोच थाना क्षेत्र के तुतुरखी गांव निवासी धर्मेंद्र चंद्रवंशी के 21 वर्षीय पुत्र शनि कुमार ने शादी के नियत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस संबंध में उससे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो सका। थाना अध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिक की दर्ज कर लिया गया है।हला की उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पुरे मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष को माने तो लड़की अपने ननिहाल में रहती थी और वहीं से आरोपी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि ऐसा जानकारी मिली है कि लड़का और लड़की फिलहाल दिल्ली में है और संभवतः दोनों शादी कर लिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *