तजा खबर

रजौली को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र घोषित करने एवं जिला का दर्जा देने की मांग

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नवादा जिला के रजौली अनुमंडल के अंतर्गत रजौली बाजार में दिनांक 18 नवम्बर 2023 को एक प्रभावशाली महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रतिष्ठित शिक्षक श्री बाल कृष्ण यादव ने किया। उक्त बैठक में मूलतः पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में रजौली अनुमंडल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है। साथ ही सप्त ऋषि के तपस्वी स्थल एवं आश्रम समेत रजौली अनुमंडल को समग्र विकास करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया है।
इसी के आलोक में घोषित पर्यटन क्षेत्र रजौली अनुमंडल का चौमुखी बिकास करने, अनुमोदित कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद का जल्द शुभारंभ करने और रजौली अनुमंडल को जिला का शीघ्र दर्जा दिलाने के साथ ही कुटीर व गृह उद्योगों का जाल बिछाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने जैसे चर्चित सवालों पर गहन विचार-विमर्श सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई
। बैठक में गहन मन्थन के उपरान्त सर्वसम्मति से उपस्थित लोगों के द्वारा जनपक्षीय सार्वजनिक मुद्दे को लेकर कुछ अहम निर्णय लिया गया है, जो निम्न हैं। उपरोक्त सार्वजनिक ज्वलन्त जनपक्षीय मुद्दो को इमानदारी से निष्ठापूर्वक सरजमीं पर व्यवहारिक अमलीजामा पहनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर संगठित जन आंदोलन को तेज करना है, सर्व प्रथम प्रखंड और अनुमंडल स्तरीय संघर्ष समिति का गठन करने का संकल्प लिया गया है, जनान्दोलनों के प्रथम चरण में उक्त सवालों को लेकर पूरे रजौली अनुमंडल में सघन हस्ताक्षर अभियान दिलेरी से संचालित करना है, हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र को भारत के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पर्यटन विभाग के मंत्री एवं गृह सचिव , मुख्यमंत्री,राज्यपाल समेत तमाम सम्बन्धित पदाधिकारियों को सौपने का निर्णय लिया गया है, अगली बैठक में बृहद आन्दोलन के लिए प्रारूप तैयार किया जायगा व व्यवहारिक अंजाम दिया जायगा।
बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में मुख्यतः पूर्व प्राचार्य बाल कृष्ण यादव, दिनेश कुमार अकेला, दिलीप यादव, संजीरा देवी, अशोक शाह, प्रमोद साव, अलख देव सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, राजेंद्र राजवंशी, सुरेश राजवंशी, एवं सुखदेव मांझी आदि थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *