तजा खबर

रजौली अनुमंडल के छपरा में सेमिनार आयोजित, जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया स्मार-पत्र

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार पत्र


रजौली अनुमंडल जिला नवादा को पर्यटक स्थल,उच्च न्यायालय, पटना द्वारा घोषित किया गया है। साथ ही सप्त ऋषि तपस्वी स्थल और आश्रम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया

गया है।खासकर श्रृंगी ऋषि,गौतम ऋषि, दुर्वासा ऋषि, लोमस ऋषि,याज्ञवल्क्य ऋषि और माता जानकी के एतिहासिक तपस्थली का चौमुखी को प्राथमिकता के बतौर दिनांक 06 11 23 को नवादा जिला के रजौली अनुमंडल के अंतर्गत छपरा गाँव के मनरेगा भवन में एक दिवसीय सर्वदलीय एतिहासिक सेमिनार में उपस्थिति दर्ज कराने वाले तमाम जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध व सजग समाज सेवी और मेहनतकश किसान – मजदूरों ने सर्वसम्मति से निम्न जनहितैषी प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृति किया गया है।
रजौली पर्यटक क्षेत्र की समग्र चौमुख विकास हेतु शीघ्र जनपक्षीय कार्यक्रम शुरू किया जाय, घोषित पर्यटक स्थल रजौली में युद्ध स्तर पर कुटीर उद्योगों का जाल बिछाकर बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार से जोड़कर स्वावलम्बी बनाने में अहम योगदान करें, सरकार प्रदत्त सुविधा और योजना को सही लाभुकों तक सरजमीं पे पहुंचाने की गारंटी सुनिश्चित करें, कृषि के आधुनिक समग्र विकास हेतु रजौली में अनुमोदित कृषि वैज्ञानिक अनुसंधान केंद का शुभारंभ शीघ्र करने का कृपा की जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *