अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 40 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या काण्ड मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 1, अनु०जा०/ ज०जा० मामले में 3, विविध काण्ड मामले में 3, मध निषेध मामले में 6, अजमानतीय वारंट मामले में 26 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 26 तथा देशी शराब 0.18 ली०, ट्रैक्टर 1, बालू 100 सीएफटी जप्त किया गया है। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि 7500 रुपया वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को देवकुंड

थाना द्वारा अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 02(दो) अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया है। संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई जारी है।