तजा खबर

बनुआं में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट

औरंगाबाद: बनूआं में सरकार एवं जिला प्रशासन की निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के बनुआ पंचायत भवन परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मो समीद प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी बीपीआरओ रवि रंजन सहित प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागीय पदाधिकारी एवं सरकारी कर्मी उपस्थित थे। जबकि पूर्व सूचना के

बावजूद प्रखंड स्तरीय कई विभागीय पदाधिकारी जन संवाद कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सरकारी निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उनके आलोक में यथोचित लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी, आमजनों को सुलभ उनकी प्रतिक्रिया फीडबैक प्राप्त किया गया। वहीं कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा सरकार के निर्देशानुसार आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आम जनों को ससमय एवं पारदर्शिता तरीके से योजनाओं के विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक होकर लाभान्वित होने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा विभाग से संबंधित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजनों को देते हुए फीडबैक प्राप्त किया गया। मौके पर आत्मा अध्यक्ष नारायण तिवारी, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार दयानंद कुमार के अलावे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न योजना से संबंधित कर्मी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *