देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट
देव प्रखंड के गांव के लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन मनाया देव जमा मस्जिद से प्रारंभ होकर देव बाज़ार होते हुए बहुआरा मोड दीवान बीगह होते हुए सूरजकुंड तालाब परिसर में संपन्न हुआ इस जुलूस में मोहम्मद पैगंबर साहब के शान में शांति अमन का पैगाम दिया गया बाजार में सभी दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर आपसी भाईचारे का पैगाम दिया गया इस्लाम के बेहद महत्वपूर्ण यह दिन इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी
उल अव्वल के 12वें दिन मनाया जात है हालांकि मोहम्मद साहब का जन्मदिन एक खुशहाल अवसर है लेकिन मिलाद अन नबी शोक का भी दिन है क्योंकि रब्बी उल अव्वल के 12 वें दिन ही पैगंबर मोहम्मद साहब खुदा के पास वापस लौट गए थे या उत्सव मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है मिलाद अन नबी इस्लाम के प्रमुख पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव है ऐतिहासिक ग्रंथों के अनुसार मोहम्मद साहब का जन्म सन 570 में सऊदी अरब में हुआ था इस्लाम के ज्यादातर विघ्नों का मत है कि मोहम्मद का जन्म इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने के 12 वें दिन हुआ है अपने जीवन काल के दौरान मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म की स्थापना की जो अल्लाह के इबादत के लिए समर्पित था सन 632 में पैगंबर मोहम्मद साहब की मृत्यु के बाद कई मुसलमान ने विविध अनौपचारिक उत्सवों के साथ उनके जीवन और उनकी शिक्षाओं का जश्न मानना शुरू कर दिया मोहम्मद साहब के जीवन की ये घटनाएं हैं बेहद खास इन विभिन्न जश्न की परंपराओं के बावजूद मोहम्मद साहब की बेटी फातिमा के द्वारा मिलाद अन नबी स्थापित करने तक पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन व्यापक रूप से नहीं मनाया जाता था मोहम्मद साहब के जन्मदिन के पहले औपचारिक जश्न में मुस्लिम और इस्लामी विघ्नों द्वारा नमाज अदा के गई धार्मिक उपदेश दिए गए और धर्म पर चर्चाएं की गई तब से इस दिन नमाज अदा करने के बाद धार्मिक उपदेश और चर्चाएं की जाती है क्योंकि इन्हीं माध्यमों से मुसलमानों ने पहला मिलाद अन नबी का उत्सव मनाया था फातिमा द्वारा शुरू किए गए पहले मिलाद अन नबी के बाद या उत्सव दुनिया भर में मुसलमान के अनुयायियों द्वारा मनाया जाने लगा इस जुलूस में उपस्थित सदर मोहम्मद नसीम सचिव मोहम्मद लड्डन कोषाध्यक्ष मोहम्मद वसीम मोहम्मद मुनीर मोहम्मद इलियास मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद जावेद मोहम्मद अनवर खान मोहम्मद साबिर मोहम्मद तालिब मोहम्मद फिरोज मोहम्मद गुफरान आदि सैकड़ो उपस्थित रहें।