नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
नवादा जिला पीयूसीएल इकाई की नियमित बैठक 3 सितम्बर को लाइन पर मिर्जापुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता पीयूसीएल के वरिष्ठ सदस्य और शिक्षाविद अवधेश कुमार ने की । बैठक में मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी के सक्रीय सदस्य और निष्ठावान

सामाजिक कार्यकर्ता कॉमरेड राजाराम के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शोक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला और बिहार प्रदेश पार्षद डॉ ओंकार निराला ने कॉम राजाराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया । उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति मात्र से कार्यकर्ताओं में जोश भर जाया करता था । उनके भीतर आंदोलनात्मक ऊर्जा से हम सभी प्रेरणा लेते थे । संगठन के जिला महासचिव विपिन कुमार सिंह ने कहा कॉमरेड राजाराम के निधन से संगठन को काफी नुकशान हुआ है जिसकी क्षतिपूर्ति किया जाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । बैठक में मणिपुर की अंतहीन हिंसा की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए वहां के अद्यतन स्थिति पर प्रकाश डाला गया । श्री अकेला ने राष्ट्रीय नेतृत्व के पहलकदमी की प्रशंसा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर जांच कमिटी बनाकर वहां की वास्तविक स्थिति का रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग समेत राष्ट्रपति को शौंप दिया गया है और वहां शांति बहाल करने की त्वरित मांग की गई है । महासचिव बिपिन कुमार ने इस संदर्भ में स्पष्ट किया कि नवादा पीयूसीएल द्वारा आज मणिपुर हिंसा पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । साथ ही निर्णय लिया गया कि इस हिंसा के दुष्प्रभावो को व्यक्त करते हुए एक स्मारपत्र नवादा जिलाधिकारी के जरीये राष्ट्रपति एवं मणिपुर के राज्यपाल को भेजा जायगा । अवधेश कुमार ने कहा कि राज सत्ता से भरोसा उठना तो लोकतन्त्र का हिस्सा है किन्तु कानून और संविधान से भरोसा उठना बेहद खतरनाक होता है । मणिपुर में हिंसा का अंतहीन सिलसिला से लोगों में यही खतरा मडराने लगा है । बैठक में सदस्य शशिभूषण शर्मा , शम्भु विश्वकर्मा , इंदु कुमारी , मथुरा प्रसाद आदि शामिल रहे ।