संवाद सूत्र खबर सुप्रभात।
ग्राम पंचायत वर्मा में एडीएम साहब ने मनरेगा एवं आवास एवं नल जल से संबंधी सारे कार्य को जांचा गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र नहीं पाया गया एडीएम साहब ने बताएं कि जगह को चयनित कर के प्रखंड को दे और आंगनबाड़ी कार्य को सफल बनाएं एवं सरकार भवन को भी बनाने का उपदेश दिए मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता वार्ड प्रतिनिधि श्याम बिहारी मेहता आवास सहायक 6वार्ड सदस्य प्रेम प्रकाश कुमार सचिव अभिषेक भारती एवं समस्त ग्रामिण जनता उपस्थित रहे