तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को ले न्यायिक पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक, निष्पादन की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए करें अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाये: सचिव

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 09 सितम्बर को आयोजित होन वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी तथा सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, र्प्रथम श्रेणी के साथ

बैठक कर उनके द्वारा अपने-अपने न्यायालय स्तर से की गयी तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर किये गये कार्य से सचिव महोदय को अवगत कराते हुए कहा गया कि न्यायालय द्वारा बड़े पैमाने पर नोटिस तैयार कराते हुए सम्बन्धित पक्षकारो को तामिला कराने हेतु कार्रवाई की गयी है जिसका प्रतिफल ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादों के निस्तारण में मिलने की संभावना है। सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि जिन सुलहनीय वादों में नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई नहीं की गयी है उन्हें विषेश रूप से चिन्ह्ति करते हुए नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई करें। सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 22 दिनों का मात्र समय रह गया है ऐसी परिस्थिति में अधिक से अधिक लोगो तक नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई सुनिष्चित कर लिया जाए। इस बैठक में श्री सुकुल राम, श्री सौरभ सिंह, श्रीमती माधवी सिंह, श्री योगेश कुमार मिश्रा, श्री ओम प्रकाश नारायण सिंह शोभित सौरव, श्री साद रज्जाक ने अपने-अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अद्यतन स्थिति से सचिव महोय को अवगत कराया गया। सचिव द्वारा आमजन से भी अपील किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करते हुए कोई भी पक्षकार अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण करा सकते हैं।

9 thoughts on “राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को ले न्यायिक पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक, निष्पादन की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए करें अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाये: सचिव”

  1. Unlock the equity in your property with a reliable home equity loan — suitable for covering home improvements, major purchases, or refinancing.

  2. Discover how a homeowner loan can help you access the money you need without parting with your home. Compare lenders and customise a plan that fits your needs.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *