तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस को मिली सफलता

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद जिला के सलैया थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए। सलैया थाना अंतर्गत शहीद बीघा के पास एक बगीचा से कुल -50 लीटर स्प्रिट बरामद/जप्त किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है, रफीगंज थाना कांड संख्या -317/23, दिनांक -23/07/23, धारा-307/302/34 भा.द.वि. के प्राथमिकी कि अभियुक्त बिरजू यादव और शिव कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है, मदनपुर थाना कांड संख्या-240/20, दिनांक -29/10/20, धारा -392(लूट) भा.द.वि. के अभियुक्त साकिब उर्फ साऊदो को  गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई जारी है, देवकुण्ड थाना कांड संख्या -42/23, दिनांक-16/07/23, धारा-376/511 भा.द.वि. एवं 04/08 पोक्सो एक्ट के मुख्य आरोपी रविशंकर कुमार  को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है, नवीनगर थाना के हत्या के काण्ड संख्या 298/23 दिनांक 16.7.23 धारा 364/302/34 भादवि के मुख्य अभियुक्त देवा सिंह, छोटु सिंह, प्रियांशु कुमार, छोटु सिंह उर्फ विवेक कुमार, प्रवीण कुमार सिंह के के द्वारा न्यायालय औरंगाबाद में आत्मसमर्पण किया गया पुलिस की दबिश और उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ सतत छापामारी और इश्तेहार तामिला के उपरांत न्यायालय में आत्मसमर्पण किया किया।कांड में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दिन ही सौरव कुमार उर्फ बादल एवं अनीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

3 thoughts on “औरंगाबाद पुलिस को मिली सफलता”

  1. With HSBC’s property wealth access plans, you can turn your home into a financial resource while continuing to live in your property. This type of product is particularly suited to individuals over 55 who wish to boost their income. HSBC commits to fair practices and compliance with industry standards.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *