जहानाबाद से रणजित कुमार का रिपोर्ट
10 अगस्त गुरुवार को हुलासगंज पुलिस द्धारा गया से चिन्टू कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जो हुलासगंज थाना अंतगर्त गबिरगंज गांव का रहने बाला है बताया गया है कि चार माह पूर्व गबिरगंज गांव में सड़क जाम करने पर हुलासगंज पुलिस द्धारा घटना जानने के क्रम में

ग्रामीणों द्धारा किये गए पत्थरबाज में वह युवक शामिल था, पुलिस द्धारा इस मामले में 28 लोगों को नामजद तथा 150 लोगों को अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि अब काफी कम संख्या में लोग बचे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करना है मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है।