औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में कूल 791 लोगों को भिन्न भिन्न मामले में गिरफ्तार किया गया वहीं हजारों लीटर शराब बरामद किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने मिडिया को रिपोर्ट कार्ड जारी कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार हत्या मामले में 4, पुलिस पर हमला मामले में 75 , हत्या के प्रयास मामले में 43, अनु०जाति /जनजाति मामले में 12, लूट कांड में 3 बालात्कार कांड में 1, अवैध उत्खनन मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया वहीं महुआ शराब 4768 लीटर, विदेशी शराब 14028 लीटर जप्त किया गया है।