अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 25, 26, 27, 28 & 29 जुलाई 2023 को अधिकतम तापमान 38, 36, 37, 36, & 37.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 26.5, 25, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
औरंगाबाद ही नही बल्कि पूरे बिहार में कमजोर पड़ गया है मानसून । किसान के धान के बिचड़ा रोपाई के लिए तैयार भी हो गया है लेकिन जिस स्थान पर नहर की सुविधा नही है वहाँ किसान भाइयों को उचित पानी का प्रबंध होने पर ही रोपाई का कार्य करें। फसलो एवं सब्जियों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है
धान के बिचड़ा में भी आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है।