जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
22 जुलाई (शनिवार) को मोदनगंज प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओकरी मे आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर के द्धारा विरोध जताते हुए ओ पी डी कार्य को विरोध जताया गया, इस दौरान मौजूद आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर ने कहा कि हमें सरकार क्षेत्र एवं गांव की महिलाओं को हाॅस्पिटल ले जाकर डिलेवरी कराने पर हमें सरकार कमीशन देती हैं और वाकि काम हमें कमीशन देकर ही काम ली जाती

है जिसके कारण हमें कभी कभी महिना में मेहनताना के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर के द्धारा ओ पी डी बन्द कराकर नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन की गई और कही कि हजार रूपया में दम नही और दस हजार से कम नहीं का नारा लगाई और हड़ताल पर जारी रहुंगा इसमें मौजूद आशा फैसिलेटर निलम देवी, प्रतिमा देवी, ममता कुमारी, इंद्रेश कुमारी, प्रियंका कुमारी, ॰ज्योति कुमारी एवं कई फैसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी। इन्होंने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।