हसपुरा से प्रो० अलख देव प्रसाद अचल का रिपोर्ट
हसपुरा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार आलोक ने 2
0 जूलाई को 9.30 बजे
राजकीय मध्य विद्यालय खुटहन का औचक निरीक्षण किया।जब चेतना सत्र के समापन के बाद बच्चे अपनी अपनी कक्षा में प्रवेश कर रहे थे।उस समय प्रायः सभी शिक्षक उपस्थित थे। बी ई ओ ने बारी बारी से सभी कक्षाओं के साथ साथ स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर
क्लास, भंडार गृह रसोईघर आदि का निरीक्षण किया।इस अवसर पर बी ई ओ की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक आहूत की गयी। जिसका संचालन प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री आलोक ने सुझाव दिया कि आपलोग इस विद्यालय को नम्बर वन बनाने की दिशा में और प्रयास करें। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से अवश्य मिलें। शिक्षकों को निर्देश देते हुए बी ई ओ ने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी एक सप्ताह तक नहीं आता है, उनके घर अवश्य जाएं।जो एक माह तक बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट में डालें या फिर नाम हटा दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोचिंग के जो बच्चे समय पर स्कूल नहीं आते हैं,उन कोचिंग संचालकों को समय पर छोड़ने के लिए पत्र भेजें। बी ई ओ ने वर्षा का मौसम देखते हुए रसोइया को निर्देश दिया कि साफ सफाई का अधिक ख्याल रखें और समय पर भोजन परोसा करें। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार, राम इकबाल प्रसाद, अमित कुमार, कामिल अख्तर जहां आरा, अनिता कुमारी, अरविंद कुमार, गौतम कुमार एवं रणविजय कुमार शिक्षक उपस्थित थे
।